Top 5 supplements for weight loss in Hindi: दोस्तों weight को lose करना इतना आसान नहीं है। Weight Loss के लिए dedication, अच्छी training और डाइट की ज़रुरत होती है पर कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप weight loss को boost कर सकते हैं।
Table of Content
Top 5 supplements for weight loss
1. Whey Protein Isolate
Whey Protein Isolate एक अच्छा प्रोटीन source है। यह मसल्स की recovery बढ़ाने के साथ lean muscle भी grow करता है और यह weight loss process में भी मदद करता है। एक 12 week study के हिसाब से calorie deficit डाइट में whey protein isolate लेने से weight loss के साथ lean muscle growth भी बढ़ती है।
Whey Protein Isolate दुनिया का number 1 सप्लीमेंट है lean muscle building और फैट loss के लिए जिसे पानी के साथ सुबह, workout के बाद और रात को सोने से पहले लिया जा सकता है।
Buy genuine whey Protein Isolate Supplement:-
- On Gold Standard 100% Whey Protein Powder
- My Protein Impact Whey isolate
- Muscletech Nitrotech Performance series whey protein
2. Green Tea Extract supplement for weight loss
Green Tea के बहुत से फायदे हैं। Regular green tea को लेने से बहुत से health benefits के साथ weight loss में मदद मिलती है। Green tea में chemical compounds polyphenols catechins होते हैं और इन compounds में anti-oxidants properties हैं।
Studies के हिसाब से catechins को लेने से time के साथ weight loss होता है क्यूंकि यह बॉडी के metabolism को बड़ा देते हैं। इसके positive results हैं weight loss पे। आप green tea extract को अपने balanced डाइट प्लान का हिस्सा बना सकते हैं और weight loss बड़ा सकते हैं।
Buy genuine Green Tea Supplement:-
3. L-Carnitine supplement for weight loss
L-Carnitine एक natural chemical है जो liver और kidneys में बनता है amino acids lysine और methionine की मदद से। carnitine weight loss में मदद करता है क्यूंकि यह fatty acids को mitochondria में transfer करता है जहाँ यह fatty acids energy को produce करने के लिए use हो जाते हैं और इस तरीके से जमा हुआ फैट burn होता है।
Carnitne एक्सरसाइज से होने वाली cellular damage से भी बॉडी को बचाता है। carnitine का 1 capsule breakfast और lunch के बीच लिया जा सकता है weight loss बढ़ाने के लिए।
Buy genuine L-Carnitine Supplement:-
- Ronnie Coleman Signature Series L-Carnitine 3000 Mg Liquid – 473 ml (Mix Berry)
- Inlife L-Carnitine L-Tartarate Supplement 1000 mg – 60 Vegetarian Capsules
- GNC Pro Performance L-Carnitine – 500 mg – 60 N Capsules
4. BCAA
BCAA वो amino acids होते हैं जो muscle recovery से linked हैं और यह एनर्जी का अच्छा source हैं बॉडी के लिए। Bcaa की supplementation से बॉडी के insulin levels बढ़ते हैं जो बॉडी की metabolic reactions के लिए काम करते हैं और bcaa के यह metabolic roles weight loss बढ़ाते हैं। आप bcaa को एक्सरसाइज से पहले ले सकते हैं weight loss बढ़ाने के लिए।
Buy genuine BCAA Supplement:-
- MuscleBlaze Fuel One BCAA 2:1:1, Nutrition for Performance, 5 g BCAAs (Fruit Punch, 250 g / 0.55 lb, 37 Servings)
- The Original Xtend BCAAs Flavor 30 Servings Madness Mango Flavors Weight 420 g
- Muscle Pharm BCAA 3:1:2 – 216g (Watermelon)
5. Omega – 3 supplement for weight loss
Omega 3 ज़रूरी फैटी एसिड्स होते हैं जो हम nuts, seeds और fish जैसे की salmon, sardines से ले सकते हैं। Omega 3 में दो फैटी एसिड्स DHA और EPA होते हैं। हमारी बॉडी इन्हें डाइट से सही मात्रा में नहीं बना पाती इसलिए इसका सप्लीमेंट लिया जाता है। Omega 3 के बहुत हेल्थ benefits हैं। इसे supplement करने से आपको weight loss में भी मदद मिलती है।
Studies के हिसाब से omega 3 को calorie restricted डाइट में add करने से fullness की feeling आती है जिससे ज़्यादा खाने का मन नहीं करता और इससे weight maintain करने में मदद मिलती है। आप omega 3 सप्लीमेंट को रात को सोने से पहले ले सकते हैं जिससे फैट loss के साथ आपकी skin, hair और joints भी हेअल्थी रहते हैं।
Buy genuine Omega-3 Supplement:-
- WOW Omega-3 Fish Oil Triple Strength 1000mg
- Himalayan Organics Omega 3 6 9 Vegan Natural Nutrition Supplement for Muscle , Bone , Heart & Skin – 90 Veg Capsules
- Amway Nutrilite Salmon Omega-3 60 Softgels
दोस्तों अगर आप weight loss बढ़ाना चाहते हैं तो इन सप्लीमेंट्स से आप एक अच्छा start कर सकते हैं पर यह सप्लीमेंट्स कोई जादू नहीं करते, बिना अच्छी balanced diet के और अच्छी training के आप इन सप्लीमेंट्स के पूरे फायदे नहीं ले सकते। So एक प्लान बना लें और फिर इन्हें try करें। यह थे कुछ best supplements for weight loss.
Thanks for Reading.
Also Read:
best weight gain supllement btae