नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे Zincovit tablet uses in hindi की। यह एक मल्टीविटामिन, मल्टीमिनरल्स और ग्रेप सीड एक्सट्रेक्ट से बानी टेबलेट है। इस टेबलेट का इस्तेमाल मल्टीविटामिन के तौर पे किया जाता है।
Table of Content
Introduction to Zincovit Tablet in hindi
जैसा की इसका नाम है, उससे यह पता चलता है की जो इसका main ingredient होगा वो zinc होगा। मल्टीविटामिन एक ऐसा टेबलेट होता है जिसमे काफी सरे विटामिन को add किया जाता है। विटामिन vital substance होते है हमारी बॉडी के हर छोटे और बड़े काम के लिए।
जिन लोगों की डाइट में नुट्रिशन की कमी रहती वह लोग zincovit का सेवन करके अपनी डाइट में नुट्रिशन को पूरा कर सकते हैं।
Zincovit Tablet Price and Manufacturer
ज़िन्कोविट एक ऐसी टेबलेट है जिसे apex laboratories बनाती है, जिसमे कुछ कंसन्ट्रेशन में विटामिन्स और मिनरल्स हैं जिंक के साथ। Zincovit Tablet के 15 tablets के पैक की क़ीमत 90 रूपए है।
यह टेबलेट prescribed की जाती है इम्यून डेफिशियेंसी disorders के इलाज के लिए। चलिए ज़िन्कोविट टेबलेट में पाए जाने वाले ingredients के बारे में जानते हैं:-
Zincovit tablet Ingredients in hindi
Zincovit की हर एक शुगर कोटेड टेबलेट में:
Ingredients | Quantity |
Grape Seed Extract | 50 mg |
Vitamin C (Ascorbic Acid) विटामिन C | 40 mg |
Vitamin B3 | 18 mg |
Vitamin E (as Tocopherol Acetate) विटामिन E | 10 mg |
Zinc | 10 mg |
Magnesium | 3 mg |
Vitamin B5 | 3 mg |
Vitamin B2 | 1.6 mg |
Vitamin B1 | 1.4 mg |
Vitamin B6 | 1 mg |
Vitamin A | 600 ug |
Manganese | 250 ug |
Biotin (Vitamin B7) | 150 ug |
Folic Acid | 100 ug |
Iodine | 100 ug |
Copper | 30 ug |
Selenium | 30 ug |
Chromium | 25 ug |
Vitamin D3 | 5 ug |
Vitamin B12 | 1 ug |
Zincovit के अंदर वे सभी विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए काफी ज़रूरी होते हैं।
क्या Zincovit टेबलेट Veg है या नहीं?
Zincovit टेबलेट vegetarian है। कोई भी vegetarian इसको ले सकता है। इसमें कोई भी non-vegetarian सोर्स नहीं डाला गया है। तो यह सबसे अच्छी बात है कि कोई भी व्यक्ति अगर vegetarian है तो वो इसे ले सकता है।
Zincovit Tablet Uses in Hindi | Zincovit Tablet ke fayde
- अगर आपको भूख नहीं लगती और भूख बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसको ले सकते हैं।
- अगर आपको कोई चोट लग गई है तो उसे ठीक करने में भी यह मदद करती है।
- अगर आपको थकान लगती है या फिर सामान्य कमज़ोरी है तब भी आप इसका सेवन कर सकते हैं।
- Zincovit मल्टीविटामिन एक अच्छी न्यूट्रिशनल सपोर्ट देती है उन लोगों को जो chronic बीमारियों से झूझ रहे हैं।
- अगर आपको विटामिन और जिंक की कमी है तो भी आप इसे ले सकते हैं क्यूंकि इसमें जिंक मौजूद है।
- ज़िन्कोविट को एक dietary सप्लीमेंट के तौर पर भी लिया जाता है कुछ conditions के लिए जैसे की विटामिन और जिंक deficiency के लिए।
- ज़िन्कोविट में अंगूर के बीज का एक्सट्रेक्ट भी है जो बहुत ही शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है। यह आपको कुछ तरह की इन्फेक्शन्स से लड़ने में और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है।
- विटामिन C और E भी एंटी-ऑक्सीडेंट्स हैं जो ऑर्गन की जल्दी रिकवरी और healing में मदद करते हैं, ताकि जल्दी से जल्दी रिकवरी हो सके और आपकी हेल्थ को पहले जैसा रिस्टोर किया जा सके।
- जो लोग gym करते हैं उन लोगों को उनके ट्रेनर भी इसे लेने के लिए कहते हैं। क्यूंकि यह रिकवरी और muscle growth में भी मदद करती है।
- इसके अलावा जिन लोगों के बाल झड़ते हैं उनका Hair Fall इसे लेने से बंद हो सकता है।
- जिन लोगों का वज़न कम है तो वो इसे वेट गेन के लिए भी ले सकते हैं, पर साथ में अच्छी डाइट भी ले तभी वज़न तेज़ी से बढ़ेगा।
- अगर आपको किसी भी तरह से त्वचा में problem दिख रही है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं। pimples के लिए भी आप इसका सेवन कर सकते हैं।
- इसके अल्वा हड्डियों को मज़बूत करने में भी यह दवा मदद करती है।
- तो दोस्तों यह थे Zincovit Tablet uses in hindi
Dosage of Zincovit Tablet
आप इसकी 1 टेबलेट को दोपहर को खाना खाने के बाद लेते हैं। इसे 1 से 2 महीने लिया जाता है और इतने समय तक इसे लेने से यह अच्छे फायदे देती है। इसे लेने की अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से भी पूछ सकते है जो सही रहेगा।
Buy Zincovit Tablets: Buy Now!
अगर आप gym जाते हैं तो आप इसे सुबह खाना खाने के बाद या रात में भी ले सकते हैं। लेकिन दिन में इसे एक बार ही लें।
इसे पुरुष और महिला दोनों ले सकते हैं पर यह बच्चों के लिए नहीं है। तो बच्चों को यह टेबलेट नहीं दें।
Side Effects and Precautions of Zincovit Tablet in Hindi
अगर आपको कोई बीमारी है या आप इसके किसी ingredient से एलर्जिक हैं तो इसे नहीं लें और लेने से पहले डॉक्टर से ज़रूर पूछ लें, नहीं तो आपको नुक्सान हो सकता है।
अब बात करते हैं की इससे आपको क्या साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं: वैसे तो इसके कोई भी साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलते लेकिन फिर भी जितना आपको बताया गया है उतनी मात्रा में ही इस टेबलेट का सेवन करें, नहीं तो आपको इसके नुक्सान भी हो सकते हैं।
अगर आपको इसको लेने के बाद कोई हेल्थ issue लगता है जैसे पेट में दर्द या बेचैनी, उलटी आना, सर दर्द, एलर्जी जैसे समस्याएं देखने को मिलती हैं, तो इसे तुरंत लेना बंद कर दें और डॉक्टर से ज़रूर consult करें।
तो दोस्तों यह थे Zincovit tablet uses in Hindi और कुछ ओर महत्वपूर्ण जानकारी। अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-नहुत धन्यवाद।
Watch the video of Zincovit tablet uses in Hindi:
FAQ’s
Q: Zincovit गोली price?
Ans: Zincovit की 15 गोली के पैक का price 90 रूपए है।
Q: Zincovit को कब तक लिया जा सकता है?
Ans: Zincovit Tablet को 1 से 2 महीने तक लिया जा सकता है इसके फायदे अनुभव करने के लिए या आप डॉक्टर से भी पूछ सकते हैं कि इसे कब तक लिया जाए।
Q: Zincovit Tablet Uses in Hindi video?
Ans: Zincovit के Video को देखने के लिए आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं zincovit स्पेस aman deep creations. ऐसा करने से आपको हमारी zincovit की वीडियो मिल जाएगी या आप इस आर्टिकल में थोड़ा ऊपर इसकी वीडियो देख सकते हैं।
Q: जिंकोविट के बारे में बताइए?
Ans: ज़िन्कोविट एक मल्टीविटामिन, मल्टीमिनरल्स और ग्रेप सीड एक्सट्रेक्ट से बानी टेबलेट है।
Q: Zincovit Syrup Uses in Hindi?
Ans: Zincovit Syrup एक मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल्स syrup है.
अन्य पढ़े –